अज़िय्यत और ऐतबार

मशालों में शमा न हो, अंधेरी हर डगर लगे
शफ़क़ में सूर्य बन जलेंगे, पर जलेंगे ज़रूर

उजाड़ कर गुलज़ार, इमारतों का घर शहर लगे
किसी आँगन में फिर खिलेंगे, पर खिलेंगे ज़रूर

दश्त-ए-तन्हाई में जब, अज़िय्यत से भरा सफ़र लगे
साया बन मंज़िल तक चलेंगे, पर चलेंगे ज़रूर

तमाम जश्नों के बावजूद, चश्म-ए-नम जो तर लगे
आँखों में नूर बन मिलेंगे, पर मिलेंगे ज़रूर

Comments

Popular Posts