समय के कटघरे में


कृतज्ञता सर्वप्रथम , हैं आगे अब जिनके नाम 
है योगदान अमूल्य , विषयों के जनक इन्हें पाते हैं 
वर्तमान में परंतु , जो दिखते हैं परिणाम 
अतः समय के कटघरे में , वे बुलाए जाते हैं ...
__________

एडम स्मिथ

कथन कि धरा पर संसाधन सीमित हैं 
और आकांक्षाएं व्यक्ति की असीमित हैं 
इसी ओर श्रम और सारी अवस्था है 
इसी आधार पर , सारी अर्थव्यवस्था है ।
 
         परिणाम कि दिखता न कोई बुद्ध है
         तमाम रिश्ते प्रलोभन से अशुद्ध हैं
         समाज में ही व्यक्ति , समाज के विरुद्ध है
         आगे मात्र युद्ध है और युद्ध है !
__________

चार्ल्स डार्विन

कथन कि उत्तरजीवित वही जो योग्यतम 
अतिरिक्त इसके सर्व का अस्तित्व ही ख़तम
आकस्मिक ही जीवन एक घटना है
अनुकूलन व बल से ही निपटना है ।

         परिणाम कि दर्शन में लोग क्षुब्ध हैं
         जो आगे सबके वही सबसे क्रुद्ध है 
         व्यक्ति खड़ा अकेला , सभी के विरुद्ध है
         आगे मात्र युद्ध है और युद्ध है !
__________

कार्ल मार्क्स 

कथन कि समस्या , संसाधन जो केन्द्रित हैं
इतिहास है , धनी शोषक दरिद्र शोषित हैं
है धर्म एक अफीम , आवश्यक कतई नहीं
क्रांति चाहे खूनी हो , है जायज़ , है सही ।

         परिणाम कि समाज फिर धन से ही टूटा
         शोषित बना शोषक , सबकी आज़ादी को लूटा
         दो पक्ष बदले के लिए , आज तक विरूद्ध हैं
         आगे मात्र युद्ध है और युद्ध है !
__________

सिगमंड फ्रायड

कथन कि मूल चाहत में , आक्रोश व काम है
यह विकृति होना , हर व्यक्ति में आम है
मतभेद इसी बात पर , कार्ल यंग से हुआ
जिस यंग ने फिर धर्म को , मनोविज्ञान से छुआ ।

         परिणाम कि व्यक्ति सामान्य है पर क्रुद्ध है
         होता वह स्वस्थ जो , ईश्वर को लेकर क्षुब्ध है
         खड़ा आज व्यक्ति , स्वयं के ही विरुद्ध है
         आगे मात्र युद्ध है और युद्ध है !
__________

निंदा मात्र बस नहीं सार्थक काम है ,
हाँ हो समीक्षा , जहाँ गलत परिणाम है ।
उम्मीद हो या जज़्बा हो , तमाम है ,
गंतव्य के पहले नहीं विश्राम है ।
_____________________________

अगले भाग में जारी .......
____________________________________________

" जीवन विद्या - एक परिचय " के कुछ अंशों से प्रेरित 


















Comments

  1. Beautiful set of words explaining contradiction between statetments which seems ti be solution but creates problem instead ...

    Really great

    ReplyDelete
  2. So intense and profound. You are so blessed Ashutosh

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you so much ma'am !🙇‍♂️🙇‍♂️!

      Delete
  3. History repeat itself, great work sir

    ReplyDelete
  4. Its touched my heart bhaiya🔥🥰
    I just read that ...i am flying on the sky with own thoughts... thanks for that❣️

    ReplyDelete
    Replies
    1. To read with that kind of attention , i thank you so much !!

      Delete
  5. Great work bhai pandey.......looking and doing the things in a right way or say the way it is

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks a ton Samar !! Yes truly said , trying to see the way it is is the only way there is .

      Delete

Post a Comment

Popular Posts